राजधानी से जनता तक । देवभोग । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद जिले के देवभोग में बड़ा हादसा हुआ है, यहां आकाशीय बिजली गिरने से पिता – पुत्री बूरी तरह से झुलस गए, वहीँ हादसे में पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। पिता गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। कुछ दिन पहले भी आकसीय बिजली की चपेट में एक युवक की मौत हो गया। छेत्र में यह दूसरा घटना है।

मिली जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के लदरा गांव में सोमवार को बारिश के दौरान बिजली कड़कने लगी, तभी अचानक पिता चबी राम सोम और उसकी 6 वर्षीय बच्ची आरती सोम इसकी चपेट में आ गए, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, पुलिस ने बच्ची के शव और पिता को देवभोग अस्पताल भेजवाया, जहां पिता की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com