Search
Close this search box.

लोकसभा निर्वाचन 2024 कलेक्टर ने की 7 मई को मतदान करने की अपील

लोकसभा निर्वाचन 2024

कलेक्टर ने की 7 मई को मतदान करने की अपील

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर

बलरामपुर :- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 07 मई को प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने मजबूत लोकतंत्र के लिए जिले के सभी मतदाताओं से निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। इसके लिए 07 मई 2024 को जिले में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

कलेक्टर ने की 7 मई को मतदान करने की अपील

कलेक्टर ने आम जनता से अपने मताधिकार का उपयोग कर जागरूक मतदाता होने का परिचय देने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान आपका सक्रिय सहयोग और अहम भागीदारी से जिला प्रशासन पूर्णतः आश्वस्त है कि आप सभी अपने मतों का उपयोग अवश्य ही करेंगे। आपकी सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का व्यापक स्तर पर वितरण किया जा रहा है। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं जैसे छांव, पेयजल की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!