महादेव सट्आ एप घोटाला मामला
रायपुर । महादेव सट्टा एप घोटाला मामले में जांच कर रही ईओडब्लू को नीतीश दीवान की पुलिस रिमांड नहीं मिल पाई है। एसीबी स्पेशल कोर्ट से केंद्रीय जेल रायपुर को प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था। नीतीश दीवान को इस प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गुरुवार 2 मई को एसीबी स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाना था। कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट पर केंद्रीय जेल ने नीतीश दीवान के रायपुर जि़ला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है। रणनीति के तहत ईओडब्लू ने इस सूचना के बाद कोर्ट में कोई आग्रह नहीं किया है। महादेव सट्टा एप घोटाला मामले में जाँच कर रही राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने प्रोडक्शन वारंट पर जेल की ओर से आई सूचना के बाद रणनीति के तहत ही नीतीश दीवान को लेकर कोर्ट में अगला विधिक आवेदन नहीं लगाया है। ईओडब्लू को यदि कोर्ट से रिमांड मिलता तो उसकी अधिकतम अवधि चौदह दिन की ही होती, अब जबकि नीतीश दीवान अस्पताल में भर्ती है तो उससे पूछताछ नहीं होती, और 14 दिन की अधिकतम रिमांड अवधि के दिन व्यर्थ में खर्च होते। सूत्रों के अनुसार ईओडब्लू नीतीश दीवान को लेकर फिर से कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन देगी और जब कोर्ट में पेश किया जाएगा तो गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में पेश करेगी। लेकिन इसके पहले ईओडब्लू सुनिश्चित करेगी कि, नीतीश दीवान अस्पताल से वापस जेल पहुँच गया हो। ताकि ईओडब्लू को पूछताछ के लिए मिलने वाली मियाद का पूरा लाभ मिल सके।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



