मस्तुरी – छत्तीसगढ़ में भाजपा के सरकार आते ही बाहुबलियों का हौसला बुलंद हो गया है। इन लोगो पर अधिकारी कार्यवाही करने से डरने लगे है।
दरसल हम जोन्धरा क्षेत्र के अमलड़िहा रेत घाट की बात कर रहे है। जहां ठेकेदार नीलेश चन्द्र भार्गव के द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक अमलड़िहा रेतघाट चलाया जा रहा है। भारी वाहनो के चलने से PMGSY रोड उखड़ कर जर्जर हो गई है। लिहाजा अब लोगो को आवा जाहि में काफी दिक्कत हो रही है।
खनिज विभाग की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल..
24 अप्रैल को खनिज विभाग की अमला अमलड़िहा रेतघाट पहुँची थी। जहा अमलड़िहा रेतघाट में 2 और उदईबन्द घाट से 1 नग पोकलेन जप्त किया था। लेकिन कार्यवाही कर खनिज विभाग ने गाड़ियों को जप्ती कर ड्राइवर को ही सुपुर्द कर दिया था। खनिज अमला के जाते ही अमलड़िहा रेतघाट के ठेकेदार मनमानी पूर्वक गाड़ी जप्ती के बाद फिर से रेत खनन शुरू कर दिया और लोडिंग के दौरान बेकेट में पढ़ने से हेल्फर की हुई मौत.. खनिज विभाग की इस कार्यवाही से अब सवाल उठने लगा है की आखिर गाड़ी को जप्ती कर प्रशासन को सुपुर्द करते तो हेल्फर की मौत नही होता। दिखावे की कार्यवाही के बाद भी अगर रेतघाट ठेकेदार रेत खनन कर रहा है इससे साफ पता चलता है कि ठेकेदार को अधिकारी कर्मचारीयो का कोई ख़ौफ़ नही है।
एक बार फिर अमलड़िहा में अवैध रेत खनन शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की कल देर रात को तकरीबन 150 से ज्यादा हाईवा से लोडिंग कर खनन किया गया। वही खनिज विभाग की सी चुप्पी से साफ पता चलता है कि खनिज अमला कार्यवाही करना नही चाहती है,
एक बड़ा सवाल है कि साय के सरकार में इन लोगो पर कब कार्यवाही होंगी साय – साय ?

Author: Ravindra Tandan



