राजधानी से जनता तक । न्यू जर्सी । अमेरिका के न्यू जर्सी में एक पिता पर अपने छह साल के बेटे की हत्या का आरोप लगा है। 31 साल के क्रिस्टोफर ग्रेगोर ने कथित तौर पर अपने बेटे कोरी मिकिओलो को ‘बहुत मोटाÓ होने के चलते बार-बार ट्रेडमिल पर दौडऩे के लिए मजबूर किया। जिससे कि उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त आरोपी की घिनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में चलाया गया। घटना 20 मार्च, 2021 की है। कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान चलाए गए फुटेज बेहद परेशान करने वाले थे, जिसमें आरोपी पिता अपने मासूम बेटे को ट्रेडमिल पर देर तक दौड़ाते हुए दिख रहा है। जब बेटा दौड़ते-दौड़ते थक जाता है तो वह गिरने लगता है। इसके बाद भी बेरहम पिता उसके दोनों कंधों से उसे पकड़कर जबरदस्ती उसे ट्रेडमिल पर दौड़ाने के लिए मजबूर करता है।
छह वर्षीय मासूम बार-बार चलते हुए ट्रेडमिल पर चढऩे की कोशिश करता है लेकिन वह पीछे की तरफ फिसल कर गिर जाता है। पिता के डर की वजह से वो कई बार ट्रेड ट्रेडमिल पर दौड़ लगाने की कोशिश करता है। इस दौरान वह बार-बार चोटिल भी होता रहता है। कोर्टरूम में घटना को देखकर जज भी हैरान रह गए। इस दौरान बच्चे की मां रोने लगी। जज ने आरोपी की वारदात को संगीन और बेहद क्रूर बताते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह घटना मार्च 2021 की है, जब ग्रेगोर ने अपने बेटे कोरी को न्यू जर्सी के अटलांटिक हाइट्स क्लबहाउस फिटनेस सेंटर में ट्रेडमिल पर दौड़ाया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि ग्रेगोर ने ट्रेडमिल की गति और झुकाव बढ़ा दिया, जिससे कोरी कई बार ट्रेडमिल से गिर गया। इसके बावजूद, ग्रेगोर ने उसे बार-बार ट्रेडमिल पर चढ़ाया और दौड़ाता रहा। इस क्रूर सजा के बाद कोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए।
कोरी की मां ब्रेना मिक्कीओलो ने अदालत में बताया कि ट्रेडमिल की घटना के बाद कोरी की तबीयत बिगड़ती चली गई। 2 अप्रैल 2021 को कोरी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कोरी की मौत शरीर पर लगी चोटों और दिल में आई एक गहरी चोट के कारण हुई थी। इसके बाद ग्रेगोर को हत्या के आरोप में 9 मार्च, 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, ग्रेगोर के वकील का दावा है कि कोरी की मौत निमोनिया से हुई थी, न कि ट्रेडमिल की घटना से। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग भले ही हैरान हो जाएं, लेकिन कोरी की मौत का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com