Search
Close this search box.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ लोकसभा के लैलूंगा विधानसभा स्तरीय तमनार मे बैठक एवं गोढ़ी नुक्कड़ सभा  मे हुए शामिल

गोढ़ी,तमनार,तराईमाल में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यकर्ता बैठक व सभा मे शामिल

तमनार ।  वित्त मंत्री ओपी चौधरी 4 मई शनिवार को रायगढ़ लोकसभा के लैलूंगा विधानसभा स्तरीय तमनार मे बैठक एवं गोढ़ी नुक्कड़ सभा  मे शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को रिकार्ड मतों जिताने एवं नरेद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने आग्रह किया।

ओपी चौधरी के आगमन पर गाजे बाजे आतिशबाजी फूलमालाओं से स्वागत अभिननंदन करने युवा ,महिलाओं,वरिष्ठगणो भाजपा कार्यकर्ताओं ग्रामीणों  में भारी उत्साह का माहौल रहा। ओपी चौधरी ने सभा मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लैलूँगा के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ बुथ स्तर पर लग जाये , सभी जानते है देश और प्रदेश में मोदी जी का माहौल है मोदी जी आ रहे है ।

नुक्कड़ सभा गोढ़ी मे कांग्रेस के पूर्व आदिवासी ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष खीरोद सिंह नायक,डोंगामौहा के उप सरपंच सुंदर लाल पटेल,तराईमाल के खीरसागर मालाकार सहित 60 से अधिक दिग्गज कांग्रेसियो ने भाजपा के रीति नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन से प्रभावित होकर  यूथ आईकॉन वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप जी की उपस्थिति में भाजपा परिवार में शामिल हुए
भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी की जयघोष के साथ भाजपा, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद ओपी चौधरी,राधेश्याम राठिया जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हुआ।

ओपी चौधरी ने कहाकि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और भाजपा के सुशासन में प्रधानमंत्री आवास,2 साल का धान बोनस,एक मुश्त धान की बोनस,महतारी वन्दन योजना,श्री रामलला दर्शन अन्य जनकल्याणकरी योजना 3 माह में किये विकास कार्यो की बताए।

विधानसभा स्तरीय बैठक में कहाकि मोदी जी की लहर ही नही सुनामी है फिर भी सभी भाजपा कार्यकर्ताओ अति आत्मविश्वास में नही रहे, संजीदगी व विनम्रता पूर्वक जनता जनार्दन से घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को विजयी बनाने आशीर्वाद मांगे।
राजनीति और लोकतंत्र में विनम्रता महत्वपूर्ण है सभी कार्यकर्ता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जनता से आशीर्वाद मांगे,दो बार मे इतना काम हुआ है तो तीसरी बार  बहुत सारे काम होंगे।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी,राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,गोकुलानन्द पटनायक,संतीश चन्द बेहरा,पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया,पूर्व विधायक सुनीति राठिया,कैलाश नायक,अरुण कुमार राय,यादलाल नायक,अमल साय ,गिरीजाशंकर पटेल,शांता साय,सुषमा खलको,स्नेहलता सिदार,लोकेश्वरी सिदार,गीतांजली पटनायक,ममता साव,गायत्री बेहरा,अशोक अग्रवाल,विनायक पटनायक,मण्डल अध्यक्ष जतिंद्र साव,बंशीधर चौधरी,राम शयम डनसेना,रमेश पटनायक,ललित यादव,पारेश्वर प्रधान,राजेश बेहरा,स्वरुप पटनायक,महेश भोय,पितरु मालाकार,मनोज पटेल,प्रकाश त्रिपाठी,संतोष यादव पितेश बेहरा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!