स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान जरूरी : डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला
रायपुर । आईएमए एसोसिएशन इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी राज्य सचिव नितिन जुनेजा एवं राजधानी के वरिष्ठ चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में संयुक्त रूप से बताया कि स्वास्थ्य रक्षक उपकरणों जैसे वेंटिलेटर, मॉनिटर, शुगर स्ट्रिप्स एवं आपातकालीन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन, एमआरआई सहित अन्य उपकरणों पर खरीदी करने पर केन्द्र सरकार द्वारा 18 से 28 प्रतिशत की जीएसटी राशि वसूल की जाती है जो अनुचित है। जीएसटी राशि की वसूली का असर बिस्तर लेटे मरीज पर आर्थिक भार के सिवाय कुछ नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आने वाली समस्याएं जैसे-चिकित्सा संस्थानों में हिंसात्मक गतिविधि पर रोक, 50 बिस्तरों पर छोटे अस्पतालों और क्लिनिकों को क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट अधिनियम से छूट दी जाए, स्वास्थ्य सेवाओं पर जीएसटी तत्काल हटाई जाए। उपभोक्ता फोरम खत्म किया जाए, पीएनडीटी एक्ट में बदलाव किया जाए। एमबीबीएस उत्तीर्ण स्नातकों को नेक्सट की परीक्षा से मुक्त किया जाए। संविदा नियुक्ति खत्म की जाए। आयुष्मान कार्ड से हो रहे मरीजों के लंबित भुगतानों का तत्काल पेमेंट हो एवं अन्य क्षेत्रों की भांति स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी आर्थिक ऋणों की योजनाओं के क्रियान्वयन में त्वरित कार्यवाही हो।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



