Search
Close this search box.

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

बलरामपुर :- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 07-रामानुजगंज के जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-211 शासकीय प्राथमिक शाला जुड़नियापारा में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राथमिक शाला दहेजवार में पहुंचकर आम नागरिकों के साथ कतारबद्ध होकर मतदान किया।

इस दौरान उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी दबाव, प्रलोभन में आये शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाया।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!