Search
Close this search box.

जवाहरनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 244 में निर्बाध जारी है मतदान मधुमक्खी के हमले से घायल हुए लोगों की स्थिति है सामान्य

जवाहरनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 244 में निर्बाध जारी है मतदान

मधुमक्खी के हमले से घायल हुए लोगों की स्थिति है सामान्य

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

बलरामपुर :- लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत वेब पोर्टल सीजी/एमपी न्यूज में दोपहर में चले खबर के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 08-सामरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 244 जवाहरनगर में मतदान के दौरान अचानक से मतदाताओं पर मधुमक्खी के द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसमें पांच लोगों को मधुमक्खी ने डंक मार कर घायल किया। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोगों के बालों में सुगंधित तेल लगे हुए थे उन पर ही मधुमक्खी ने हमला किया है। जिनका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है, सबकी स्थिति सामान्य है तथा मतदान केन्द्र में मतदान सुचारू रूप से जारी है। दोपहर 01 बजे की स्थिति में मतदान केन्द्र में 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!