लोकसभा निर्वाचन 2024
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर :- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 07 मई को मतदान दिवस के अवसर पर जिले के मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान करने मतदान केन्द्रों में पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का व पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने गर्मी को देखते हुए मतदान केन्दों मंे मतदाताओं के लिए किये गये समुचित व्यवस्था का अवलोकन भी किया। मतदान करने के लिए युवा और महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। आज प्रातः से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतार मतदान केन्द्रों पर देखी गई, जहां युवाओं के साथ वरिष्ठ तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Author: Pankaj Gupta



