Search
Close this search box.

कैरियर गाइडेंस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं को रेखांकित किया – जे के वैष्णव

खैरागढ़ – रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम ए राजनीतिविज्ञान के छात्र छात्राओं को 08 मई 2024 को छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस ,नेट सेट , प्रतियोगी परीक्षाओं आदि की जानकारी दी गई । छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने सेमिनार , अतिथि व्याख्यान को शोधकार्य हेतु आवश्यक बताया ।

 

छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर परीक्षा पश्चात रोजगार अवसर हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स देते हुए बी.एड. , नेट /सेट आदि परीक्षा की जानकारी देते हुए आगामी जीवन में कैरियर बनाने महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया ।

विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षा 17 मई 2024 से प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए प्रतिदिन अध्ययन करने एवं लिखकर पढ़ने को अपने आदतों में लाने कहा ।

इस अवसर पर एम ए राजनीतिविज्ञान के छात्र योमन मंडावी, गायत्री सेन, पद्मिनी बंजारे , आमनी मेरावी, चरण सिंह, सीमा बंजारे ,तोरण साहु , रेवती धुर्वे आदि सहित एम ए राजनीतिविज्ञान के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । छात्र दौलत मंडावी एम ए फाइनल ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!