पूर्व जिला पंचायत के बेटे का मिला शव.. हत्या की आशंका पुलिस कर रही जाँच

पूर्व जिला पंचायत के बेटे का मिला शव.. हत्या की आशंका पुलिस कर रही जाँच

 

////खैरागढ़ //// खैरागढ़ से डोंगरगढ़ रोड पर ग्राम कुम्ही में एक 24 वर्षीय युवक का शव बीच सड़क पर मिला जिससे आसपास सनसनी फ़ैल गई।

घटना की जानकारी राहगीरों से मिलते ही खैरागढ़ पुलिस, एफएसएल, डाग स्क्वाड और सायबर की टीम मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है। मृतक उत्तम जंघेल छुईखदान ब्लाक अंतर्गत आमाघाट कादा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा जघेल का पुत्र है जो की कल घर से निकला था।

मृतक के पिता अमृत जंघेल ने बताया की व्हाट्सप्प के माध्यम से जानकारी मिली तब पंहुचा हूं। बता दें की शव बीच सड़क पर पड़ा मिला जिसे आने जाने वालों ने देखा और पुलिस को जानकारी दी। शरीर पर कई चोट के निशान है।

 

अब यहाँ सोचने वाली बात यह है कि आखिर मृतक अपने घर से इतने दूर किसके साथ और क्यों आया होगा। समझ से परे है जबकि घटना स्थल के आसपास कुछ भी वाहन या अन्य वस्तु दिखाई नहीं दे रहा है.एक बात और समझ नहीं आती कि आखिर 24 साल का जवान युवक का सड़क हादसा में मौत हुआ है या किसी ने इनकी हत्या की है समझ से परे है.

फिलहाल खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. और मामले की जाँच कर रही है. पुलिस स्टाफ के मुताबिक फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. उसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा,बाद परिजनों को सौपा जायेगा ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!