कंदरी में स्थित प्राचीन राम मंदिर में विधायक उद्धेश्वरि पैकरा जी को श्री फल देकर किया सम्मानित ।

कंदरी में स्थित प्राचीन राम मंदिर में विधायक उद्धेश्वरि पैकरा जी को श्री फल देकर किया सम्मानित

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव /कुसमी

कुसमी:- महाराष्ट्र मुंबई कल्याण से परिहित चेरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता जी एवं उनकी धर्म पत्नी राधा गुप्ता ने छत्तीशगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत कंदरी में स्थित प्राचीन राम मंदिर में सामरी के विधायक उद्धेश्वरि पैकरा जी को श्री फल देकर सम्मानित किया।

महाराष्ट्र मुंबई कल्याण से परिहित चेरिटेबल सोसाईटी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता जी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती राधा गुप्ता बलरामपुर जिले के कुसमी अंतर्गत ग्राम कंदरी में बनवासी श्री राम कथा एवं महायज्ञ सामिल हुऐ हैं

और विशाल गुप्ता जी को कंदरी महायज्ञ में मुख्य जजमान के रूप में पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यसाली हूं की मुझे बनवासी श्री राम कथा में मुख्या जजमान के रूप उपस्थित होने का मौका मिला।

जिसमे मैं सामरी के विधायक उद्धेश्वरि पैकरा जी को श्री फल देकर उनका स्वागत किया। जिसमे उपस्थित जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जयसवाल एवं रमेश गुप्ता प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ कार्यकारणी सदस्य,अंकुश सिंह जिला पंचायत सदस्य,

अर्जुन यादव भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य ,राजेश्वर गुप्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, प्रेम चन्द गुप्ता एवं अन्य रामभक्त उपस्थित थे।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!