Search
Close this search box.

आज खुलेगी एशिया के दूसरी सबसे बड़ी रहस्यमयी गुफा: मंडीप खोल

 

एक ही नदी को 16 बार पार करने के बाद मंढीप खोल गुफा का मिलता है द्वार

 

छुईखदान । छत्तीसगढ़ की रहस्यमयी मढ़ीप खोल गुफा की खुलने का इंतजार अब खत्म हुआ इस गुफा तक पहुंचने के लिए एक ही नदी को 16 बार पार करने के बाद मंढीप खोल गुफा का द्वार मिलता है यह गुफा साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को खुलती है आज 13 मई 2024 को देशभर के लाखों शिव भक्त – मंढीप खोल गुफा के अंदर स्थित शिव लिंग का दर्शन का आनंद लेंगे

 

ठाकुरटोला राज परिवार के कुल देवता का स्थान है मंडीप खोल गुफा

 

यह गुफा ठाकुरटोला के राज परिवार के कुल देवता का स्थान है राज परिवार के सदस्य राजपुरोहित रोहित लाल पुलस्त और उनके परिवार द्वारा पहले पूजा-अर्चना करने के बाद मंढीप खोल गुफा के द्वार खोलते हैं। फिर लोगो के दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाता है।

गुफा के अंदर शिवलिंग और पवित्र कुंड श्वेत गंगा विराजमान है इस पवित्र कुंड में स्नान करने से चर्म रोगों एवं विभिन्न बिमारियों से मुक्ति मिलती है इस गुफा के अंदर कई प्रकार के चमकदार पत्थर व चट्टानें मौजूद है जो की दर्शकों को मोहित कर देती है

 

गुफा के अंदर जाने के लिए दर्शकों को विषेस सावधानी बरतनी होती है क्योंकि इस गुफा के अंदर बहुत सारे छोटे छोटे रास्ते है और अंधकार से भरा हुआ गुफा है जिसके लिए टार्च और मशाल की रोशनी पर ही गुफा का नजारा देखा जा सकता है

छत्तीसगढ़ के खैरागढ छुईखदान गंडई जिले में गंडई के पास ठाकुरटोला गांव से लगी पहाड़ी पर ऐतिहासिक और अपने अंदर कई रहस्यो को समेटकर रखने वाली मढीपखोल गुफा का द्वार 13 मई सोमवार 2024 को खुल रही है जिसके लिए जिला प्रशासन और मढ़ीप खोल समिति ने इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के आने वाले पहले सोमवार को खुलने वाली गुफा को लेकर विषेश तैयारी कर ली गई है मढ़ीप खोल समिति अध्यक्ष एवं ठाकुरटोला जमीदारी के राजपुरोहित लाल रोहित सिंह पुलस्त ने बताया कि मढीप खोल समिति द्वारा सडको की साफ सफाई, को लेकर ग्रामीण की विशेस सहयोग मिलता रहता है।
इस बार प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग मिला है
रहस्यमयी मढीप खोल गुफा में मेले को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दिया गया है

गुफा के खुलने पर लाखों की बडी संख्या में लोग यहा आकर गुफा को देखने के साथ यहा विराजित शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं। यहां जिले से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ और पडोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र उडीसा सहित देशभर के लोग पहुचते हैं।

 

 

सिद्धपीठ है गौरी मंदिर

 

मंढीपखोल गुफा में जाने से पहले श्रद्धालु यहा स्थापित मां गौरी और दक्षिण मुखी हनुमान के दर्शन करते है । इन मंदिरो में दर्शन करने के बाद गुफा के अंदर विराजित शिव के दर्शन करते है। और तभी इस यात्रा को पूर्ण माना जाता है। जानकारी के अनुसार गुफा के अंदर श्वेत गंगा है जिसे पार करने के बाद पवित्र कुंड है। यहां पहुचकर श्रद्धालु स्नान करते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है । साथ ही उसे पीने से पेट संबंधी रोग दूर हो जाते हैं।

कई रहस्यो को समेटे गुफा में कुछ ऐसे पत्थर हैं जो प्रकाश में हीरे के समान चमकते है। यह पत्थर लोगों को काफी आकर्षित करते है। यहां काफी घुमावदार और विचित्र रास्ते भी है। यहां का शिवलिंग का मंदिर और चमगादड़ खोल गुफा को सबसे पवित्र माना जाता है। यहां तक पहुचने के लिए बास या लकडी की सीढी का उयोग करना पडता है।

एक साथ सिर्फ आठ से दस लोग ही शिव का दर्शन करते हैं क्योंकि गुफा का रास्ता काफी संकरा है। कई रास्ते में लेट कर और सिर नीचे कर सफर करना पडता है। गुफा के अंदर गहरा अंधेरा होने के कारण लोगों को अंदर जाने के लिए टार्च, मशाल आदि का उपयोग करना पडता है। रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं होने
के कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी दिक्कत जरूर होती है।

इस तरह पहुंचे गुफा तक

यह गुफा छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले में छुई खदान से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित है।

बालाघाट मार्ग पर पहले जंगलपुर घाट स्थित चोडरा धाम के गौमुख डोगेश्वर महादेव के दर्शन के दौरान लोगों को प्रकृति की अदभूत लीला देखने को मिलती है।
गुफा का सफर ठाकुरटोला चौक से शुरू होता है। वहां से 13 किलोमीटर जंगली रास्ते से जाना पडता है।
सफर के दौरान लोगों को एक नदी को 16 बार अलग-अलग स्थानों से पार करने के बाद गुफा तक जाने का रास्ता मिलता जाता है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण महंत राधा मोहन दास वैष्णव ने बताया की ठाकुरटोला रियासत के जमीदारों ने 13वीं शताब्दी में मंढीपखोल गुफा जो उनके कुल देवता का स्थान है, गौरी मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान और शिव मंदिर का निर्माण कराया था। ये मंदिर खजुराहो शैली पर बने हैं। जो ठाकुरटोला गांव के प्रवेश करने पर दिखाई देता है।

इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार 13 मई 2024 को छत्तीसगढ़ के साल में एक बार खुलने वाले मढ़ीप खोल गुफा स्थित शिवलिंग का दर्शन देश प्रदेश के लाखों श्रद्धालु करेंगे ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!