राजधानी से जनता तक कोरबा: रविवार को एक चलती कार में अचानक आग लग जाने से एक शिक्षक की मौत हो गयी। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृतक शिक्षक रायगढ़ जिले में काम करते थे। जिनकी पहचान जगतराम बेहरा थी।
सूचना के मुताबिक, रविवार को वह पसरखेत की तरफ से छाल की तरफ रवाना हुए थे, जब उनकी कार में भीषण आग फैल गई। शिक्षक की दर्दनाक मौत की घटना करतला थाना क्षेत्र का है।
कार में आग फैलने के कारण शिक्षक की उसी में फंसकर मौत हो गयी। आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय ग्रामीण चाहकर भी कार के अंदर फंसे शिक्षक को बचा नही सके।
कार में आग लगने के बाद शिक्षक जगतराम कुछ समझ पाता, लेकिन आग तेज हो गई। कार का सेंटर लाॅक बंद हो जाने के कारण शिक्षक अंदर ही फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी कार से बाहर न निकल पाने के कारण शिक्षक की जिंदा जलकर मौत हो गयी।
इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। करतला पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com