घटिया निर्माण कार्य को लेकर लगभग एक महीना पूर्व स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से की जा चुकी है शिकायत
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/भैयाथान:– जिले के विकासखण्ड भैयाथान के धरतीपारा-बतरा से होते हुए झूमरपारा मार्ग में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा डामरीकरण कार्य कराई जा रही है। जिसमे घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा महेंद्र सिंह मार्को सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानिय ग्रामीणों ने सूरजपुर कलेक्टर रोहित ब्यास को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्य निर्माण रोककर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
पीडब्ल्यूडी विभाग करोड़ों रुपए की लागत से करवा रहा है गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य
इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा करोड़ो की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य गुड़वत्ताहीन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए बताया की सड़क निर्माण में जिम्मेदार अनियमितता बरत रहें हैं। इंजीनियर और ठेकेदार मानकों की अनदेखी कर रहें हैं। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाराजगी जताई है वही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
घटिया क्वालिटी में लोक निर्माण विभाग करवा रहा है निर्माण कार्य
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया क्वालिटी का किया जा रहा है। यहां तक कि सड़क का डस्ट साफ किये बिना ही सड़क निर्माण का कार्य कर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टी और सोलंग भी दिखाई दे रहा है। साइड सोल्डर के रूप मे मुरुम से पटवाया जाना था, परंतु इसके ठीक विपरीत चिकनी मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त सड़क का निर्माण जो सरासर गलत तरीकों से किया जा रहा है जिसमें मापदंडों को छोड़कर गुणवंता हिन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
नाम मात्र का खानापूर्ति कर किया जा रहा है रोड़ का निर्माण
शिकायत कर्ताओं ने बताया कि केवल नाम मात्र की खानापूर्ति कर निर्माण किया जा रहा है। साइड शोल्डर पर चिकनी मिट्टी डलवाया जा रहा है जिसमें आने वाले बरसात में दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। केवल लीपापोती करके कार्य किया जा रहा है।
ठेकेदार की है विभागीय अधिकारियों से साठ गांठ
उक्त सड़क के ठेकेदार द्वारा मिलीभगती कर पुरानी बनी कच्ची सड़क पर ही कंकर-पत्थर डालकर एवं अनउपयोगी सामग्री डालकर सड़क का दूषित तरीके से निर्माण किया जा रहा है जो सरासर गलत है। इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हाथों से बालू, पत्थर टुकड़े डाले जा रहे हैं।
एक महीना पूर्व में घटिया निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से की थी शिकायत
लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे गलत स्तर से निर्माण कार्यों को लेकर एक महीना पूर्व स्थानीय विधायक भटगांव और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से किया जा चूका है शिकायत जहा स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराकर जिम्मेदारों पर कार्यवाही का मांग किया था पर स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्रामीणों को निर्माण कार्य सही रूप में कराने व भ्रष्टाचारियों जांच कर कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया गया था।
ग्रामीणों की जुबानी
ठेकेदार के मुंशी इसराक खान जो पूरे सड़क में बोलता फिरता है की हमारा ठेकेदार नीचे से ऊपर तक पैसा खिलाया है कर्मचारी अधिकारी और विधायक मंत्री पूरा सेटिंग है ठेकेदार साहब जी का कुछ नहीं होगा जितना शिकायत करना है कर लीजिए हम तो स्टीमैंट के हिसाब से नही अपने मर्जी से अपने हिसाब से सड़क निर्माण कार्य कराएंगे जिसको जहा शिकायत करना है करते रहे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ठेकेदार को हमारा।
शिकायत दर्ज के लिए आवेदन पत्र सौंपने के दौरान संतलाल प्रजापति, रमेश गुप्ता, महेंद्र सिंह मार्को, सोनू राम, विजय कुमार सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
Author: Mohan Pratap Shingh
Post Views: 67