तकनीकी सहायक को मनरेगा मजदूरों ने किया सम्मानित – भैयाथान।

मजदूरों के निवाले पर डाल रहे थे डाका, तकनीकी सहायक के सूझबूझ से रुका भ्रष्टाचार तो मजदूरों ने किया सम्मान
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर सलका/भैयाथान:– जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका के निर्माणाधिन कार्य माघा नाला का जीणोद्धार सह स्टाप डेम मरम्मत कार्य चल रहा था, इस बीच समाजिक कार्यकर्ता एवं मजदूरों को सूचना मिला की कार्य में तथाकथित लोग ऊची पहुंच का धौस दिखाकर फर्जी मस्टर रोल भरकर एनएमएमएस कराने के लिए तकनीकी सहायक पर दबाव बना रहे हैं। जिस पर तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया ने एनएमएमएस करने से इन्कार कर दिया है।
तकनीकी सहायक के ऊपर मजदूरों के हक पर डाका डालने बनाया जा रहा था दबाव
तकनीकी सहायक के उपर मजदूरों के हक में डाका डालने एवं शासन के राशियों पर भ्रष्टाचार करने में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दबाव पर दबाव बनाने का कोशिश किया जा रहा था किंतु किसी दबाव का परवाह न करते हुए तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया ने तथाकथित लोगो से कहा की कार्य स्थल पर मास्टर रोल का वाचन के पश्चात ही एनएमएमएस किया जायेगा।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में फर्जी हाजरी को किया गया था शून्य
अधिकारियों के मार्गदर्शन पर  मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का एवं तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया कार्यस्थल पर पहुंचे। जहां पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता की उपस्थिति में मस्टर रोल का वाचन किया गया एवं मजदूरों के बताएं अनुसार फर्जी लोगों का हाजरी को शुन्य करा दिया गया।
मनरेगा मजदूरों ने श्रीफल भेंटकर कर किया सम्मानित
तकनीकी सहायक पालिया के इस कार्य से मजदूर बहुत खुश हुए और 28/5/2024 को कार्य स्थल पर तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया का श्रीफल एवं शाल से सम्मानित कर अच्छे कार्य के लिए आभार व्यक्त किए। मजदूरों को तीन सप्ताह और काम मिलेगा इस बात को लेकर मजदूरों ने खुशी जाहिर किया।
पहला मौका जब कोई पहला तकनीकी सहायक हुआ सम्मानित
यह पहला मौका है कि किसी तकनीकी सहायक ने सूझबूझ से काम लेते हुए मजदूरों के हक में फैसला लिया है तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद्र पालिया के इस सराहनीय कदम एवं जनहित के फैसला का खूब सराहना हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
तकनीकी सहायक ने सम्मान के लिए जताया आभार
प्रफुल्ल चंद्र पालिया ने कहा कि मजदूरों का स्नेह और प्यार देखकर सम्मान के लिए अपना आभार व्यक्त कर सभी मजदूरों उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिये तथा कहा की मेरे उच्च अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का के मार्गदर्शन में हमेशा अच्छा कार्य, गुणवत्ता युक्त कार्य करने एवं किसी के दबाव में आकर कार्य न करने का सुझाव मिलता रहता है जिसका मै पालन करते हुए अच्छा कार्य करने का प्रयास करता हूं।
रोजगार सहायक की छुट्टी और सचिव के न आने की स्थिति को देख कार्य को किया बंद
रोजगार सहायक छुट्टी पर है, सचिव कार्य स्थल पर नही आ सकता जहां एनएमएमएस के लिए कोई उपलब्ध नही है जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का के निर्देश पर इंजिनियर प्रफुल्ल चंद्र पालिया ने काम बंद करने का निर्देश दिया जिसका सभी मजदूरों ने सम्मान पूर्वक सहमति जताई।
अब देखना यह होगा कि तकनीकी सहायक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान विनय गुप्ता कौन सा इनाम देते हैं या तथाकथित लोगो के लाखों के नुकसान पर दबाव में आकर तकनीकी सहायक को बाहर का दिखाते है रास्ता।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!