लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 4 जून को निर्धारित मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
खैरागढ़ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने गुरुवार देर शाम पिपरिया स्थित छत्तीसगढ़ वेयर हॉउस में स्थापित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना परिसर का निरीक्षण किया। वही मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां तत्काल पूरी कर ली जाएं। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गऐ दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्ट्रांग रूम की स्क्रीन पर निगरानी के लिए अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित किए गए निगरानी कक्ष का अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर स्थापित होने वाले मीडिया सेंटर स्थल का भी निरीक्षण कर, मीडिया कक्ष में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मतगणना स्थल के बाहर अनाउंसमेंट सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया सेंटर की उचित व्यवस्था, कंट्रोल रूम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य जिला और निर्वाचन शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे।