कैरियर गाइडेंस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं को रेखांकित किया ; जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

 

खैरागढ़ — रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम काम अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को 28 मई 2024 मंगलवार को छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस ,नेट सेट , प्रतियोगी परीक्षाओं आदि की जानकारी दी गई छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने सेमिनार , अतिथि व्याख्यान को शोधकार्य हेतु आवश्यक बताया छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर परीक्षा पश्चात रोजगार अवसर हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स देते हुए बी.एड. , नेट /सेट आदि परीक्षा की जानकारी देते हुए आगामी जीवन में कैरियर बनाने महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर एम काम अंतिम परीक्षा 28 मई 2024 को संपन्न होने पर जानकारी देते हुए प्रतिदिन अध्ययन करने एवं लिखकर पढ़ने को अपने आदतों में शामिल करने कहा इस अवसर पर एम काम के छात्र जितेन्द्र मात्रे , मधु खिलाड़ी, नीतू चन्द्रवंशी ,दुर्गा धुर्वे , सुमन पाल, भारती वर्मा , लक्ष्मी, पूजा, ललिता वर्मा , आरती शर्मा, दामिनी, खिलेन्द , योगेश, नीलकंठ आदि एम काम के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे छात्र जितेन्द्र मात्रे एम काम फाइनल ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!