Search
Close this search box.

राष्ट्रीय परिवार स्वस्थ सर्वेक्षण एनएफएसएस 6 सक्ति जिले में संचालित 

जिला सक्ति 30 मई 2024// चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर नोडल एजेंसी के रूप में छत्तीसगढ़ में संचालित कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई की संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारत में कार्यक्रम कराई जा रही है।यह कार्यक्रम जैजैपुर, मॉल खरोदा, डभरा, , सक्ति सहित जिले के चिन्ह अंकित48 गांव के हर गांव से 22परिवार का परिवार के मुखिया का नाम व सदस्यों की जानकारी ली जा रही है ।उनके पश्चात महिलाओं से संबंधित जानकारी पुरुषों से साक्षात्कार करना तथा ब्लड शुगर बीपी हाइट बच्चों का वजन, हेपेटाइटिस बी सी डीबीएस की जा रही है । यह कार्य में एक टीम में साथ सदस्य मुख्य रूप से सर्वे में अपनी भागीदारी निभाकर गांव में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। जूनियर रिसर्च अधिकारी के रूप में आरके सिंह ,नवीन गरेहेवाल नीता माली छत्तीसगढ़ देख रहे हैं। चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ फील्ड मैनेजर अनिल कुमार टंडन ,जिला कोऑर्डिनेटर संतराम यादव, रितेश डेरे,आदित्य साहू ,नलिनी मेश्राम , चंद्रशेखर मस्करे व सुपरवाइजर पन्ना लाल कुर्मी प्रदीप हसराज, नींबू सहिस, अंजू राठिया, द्रोपति कोसले ,अनिता खैरवार, सुमित वर्मा , कार्य कर रहे हैं। जिला राष्टीय स्वास्थ्य मिशन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का काफी सहयोग मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!