कोरबा 30 मई 2024// चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर नोडल एजेंसी के रूप में छत्तीसगढ़ में संचालित कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई की संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारत में कार्यक्रम कराई जा रही है।यह कार्यक्रम पोड़ी उपरोड़ा, पाली, करतला ,कोरबा सहित जिले के चिन्ह अंकित48 गांव के हर गांव से 22परिवार का परिवार के मुखिया का नाम व सदस्यों की जानकारी ली जा रही है ।उनके पश्चात महिलाओं से संबंधित जानकारी पुरुषों से साक्षात्कार करना तथा ब्लड शुगर बीपी हाइट बच्चों का वजन, हेपेटाइटिस बी सी डीबीएस की जा रही है । यह कार्य में एक टीम में साथ सदस्य मुख्य रूप से सर्वे में अपनी भागीदारी निभाकर गांव में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। जूनियर रिसर्च अधिकारी के रूप में आरके सिंह ,नवीन गरेहेवाल नीता माली छत्तीसगढ़ देख रहे हैं। चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ फील्ड मैनेजर अनिल कुमार टंडन ,जिला कोऑर्डिनेटर संतराम यादव, रितेश डेरे,आदित्य साहू ,नलिनी मेश्राम , चंद्रशेखर मस्करे व सुपरवाइजर चंद्र प्रकाश यादव, भुवनेश्वर पटेल, राजनंदनी लहरे , सत्य कुमारी,लवली दास, प्रीति कुमारी, प्रवीण पटेल, कार्य कर रहे हैं। जिला राष्टीय स्वास्थ्य मिशन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का काफी सहयोग मिल रहा है।