सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का जायजा लेकर मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

खैरागढ़ । छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर से मतगणना स्थल के प्रभावी निरीक्षण हेतु नियुक्त सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4 जून-2024 को होने वाले मतगणना के लिए छग वेयर हाउस पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का जायजा लेकर मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने मतगणना स्थल में पहुंचने के लिए बनाए गए प्रवेश एवं निकास द्वार का भी अवलोकन किया वर्मा ने मतगणना कक्षों, मतगणना दलों की ड्यूटी,अभ्यर्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग, मतगणना के लिए वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, वीवीपैट पर्ची की गिनती की व्यवस्था, उदघोषणा स्थल, मीडिया सेंटर आदि की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टनकेश्वर प्रसाद साहू सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!