बालको पुलिस द्वारा दो चोरों की गिरफ्तारी, चोरी का सामान हुआ बरामद

राजधानी से जनता तक|कोरबा| पाडीमार बालको स्थित दुकान से चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दुकान के मालिक राजा राम प्रजापति ने बताया कि 27 मई की रात को दुकान बंद करने के बाद अगली सुबह दुकान खोलने पर उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने दुकान का पिछला हिस्सा हटाकर अंदर से लगभग 15 किलो तांबे की तार, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, सोल्डिंग आयरन, पेचकस, बल्ब और तार कटर सहित कुल 17,500 रुपये का सामान चोरी किया था।

 

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने धारा 457 और 380 भादवि के तहत मामला कायम किया और विवेचना शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भदरापारा बालको निवासी प्रभात सिंह राठौर (20) और कोमल यादव (21) को बस स्टैंड बालको के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना कबूल की और चोरी का सामान साडा स्कूल भदरापारा में छिपाने की बात बताई। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया।

 

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने मामले में धारा 34 भादवि भी जोड़ी है। जांच अभी भी जारी है ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!