किसके संरक्षण में एसईसीएल भटगांव के अधिकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड को रोजाना पहुंचा रहे है मुनाफा ?
महीना में करोड़ों रुपए का ट्रांसपोर्ट कंपनी को भटगांव एसईसीएल के अधिकारी पहुंचा रहे है फायदा तो कितना मिलता होगा इनको कमिशन ?
क्या एसईसीएल कंपनी के द्वारा दिए जा रहे वेतन कम पड़ा रहा है अधिकारियों को जो रोजाना ट्रांसपोर्ट कंपनी को लाखों रुपए का फायदा पहुंचा कर एसईसीएल को लगा रहे हैं चुना ?
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/भटगांव:– एसईसीएल भटगांव क्षेत्र मानो भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है जहा एसईसीएल के निचले कर्मचारियों से लेकर उच्चाधिकारियों का साठ गाठ होना दिखाई दे रहा जहा जिम्मेदार जॉच एजेंसियां भी हाथों में हाथ डालकर मानो तमाशा देखने में लगी हुई है वही प्रशासन मानो खुला संरक्षण देता दिखाई दे रहा है फिर कोल ट्रांसपोर्टिंग का हो, ठेका मजदूरों के शोषण का हो, मजदूरों के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का हो, उच्च ग्रेड के कोयला में निम्न स्तर के कोयला का मिलावट का हो, बंद पड़ी कोयला खदान जहा खदान खोलने के सारे नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए चोरी चोरी खदान से कोयला उत्पादन जैसे कई खामियां उजागर हो रही है जिसमें भ्रटाचार का एक और बड़ा कारनामा उजागर होता दिखाई दे रहा है जहा एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र अंतर्गत महान – 3 ओपन कास्ट प्रोजेक्ट जगन्नाथपुर में कार्यरत चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड जो महान – 3 ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से भटगांव सीएचपी और वारफल तक कोल परिवहन का काम करती जिस कंपनी को एसईसीएल भटगांव खदान के जिम्मेदार अधिकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड से साठ गांठ एसईसीएल को चुना लगाते हुए ट्रांसपोर्ट कंपनी को रोजाना लाखों रुपए का फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
महान – 3 से लेकर निकलती है गाड़ी जो सीएचपी, वारफाल पहुंचते ही कोयला के वजन में चार सौ किलो से 6 सौ किलो हो जाती है वृद्धि
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत संचालित महान – 3 ओपन कास्ट में कार्यरत चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो पिछले लगभग 4 महीना से कोल परिवहन का काम कर रही इस कंपनी को लगभग 7 वर्ष के लिए कोल परिवहन का काम मिला हुआ है जिस कोयला परिवहन करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी को भटगांव सीएचपी और वारफाल के अधिकारियों सहित एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के उच्चाधिकारियों के सहयोग जब महान – 3 ओपन कास्ट प्रोजेक्ट जगन्नाथपुर कोल परिवहन के लिए वाहन महान – 3 ओपन कास्ट प्रोजेक्ट जगन्नाथपुर के धर्म काटा से वजन कराकर सीएचपी, वारफाल भटगांव में खाली करने से पहले वाहन धर्म काटा में वजन कराता है तो वजन 4 सौ से 6 सौ किलो का वृद्धि हो जाता है यह खेल एक, दो दिन से नहीं बल्कि पिछले तीन महीना से भारत सरकार के आखों में धूल झोंककर खेल खेला जा रहा जिससे चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रोजाना लाखों रुपए का फायदा पहुंचाया जा रहा है।
भटगांव एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी को रोजाना पहुंचा रहे है लाखों रुपए का फायदा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल भटगांव के जिम्मेदार अधिकारी जिसमें सब एरिया, मैनेजर सहित अन्य उच्चाधिकारी कमीशन के लालच में ट्रांसपोर्ट कंपनी का काम करने वाली चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मोटी रकम कमीशन लेकर रोजाना लाखों रुपए का फायदा पहुंचाने का काम कर रही।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के भटगांव खदान अंतर्गत धर्म काटा में जिस तरीके से भारत सरकार को चुना लगाते हुए एक कोल परिवहन के लिए कार्य कर रही ट्रांसपोर्ट कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रोजाना लाखों रुपए का फायदा पहुंचा रही है जिस पर सब एरिया भटगांव संजय कुमार पक्ष लेने के लिए मोबाईल पर संपर्क करने पर उनके द्वारा हाथ खड़ा कर लिया गया और सिर्फ एक और में बोला गया की मै पब्लिक सैक्टर का कर्मचारी हू जो बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हू पिछली बार एक बयान देने के कारण मै बहुत परेशान हुआ क्योंकि मुझे बयान देने के कारण नोटिस जारी कर दिया गया जिसके कारण मै बहुत परेशान हुआ।
अब आप खुद ही समझ सकते है की जब जिस खदान का एक जिम्मेदार अधिकारी बयान नहीं दे सकता जिसे बयान देने के लिए कार्य क्षेत्र से बाहर के लोगों पर निर्भर होना पड़ता है जबकि कार्य क्षेत्र की सभी वास्तविक स्थिति उस अधिकारी को ज्ञात होता है फिर भी वह अधिकारी कुछ बोल नहीं पाता ऐसे में कोई भी अनुमान लगा सकता है की एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की क्या स्थिति होगी जहां सारे नियमों को ताक पर रखकर एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव अपनी मनमानी करने पर अग्रसर है।

Author: Mohan Pratap Shingh



