कोरबा पुलिस का बड़ा एक्शन: वर्ल्ड कप के दौरान 6 सटोरिये गिरफ्तार, 3.5 लाख का सामान जब्त

राजधानी से जनता तक|कोरबा| वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के शुरू होते ही कोरबा पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया और जिले के कोरबा और जांजगीर-चांपा से 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया। 

कृष्णा बुक के LIVEBOOK1.COM और PEACHEXH.COM पैनल से सट्टा चलाते पकड़े गए आरोपी

कोरबा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पहली गिरफ्तारी कोरबा से हुई और उसके आधार पर चांपा में 5 अन्य सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी चांपा के एक किराये के मकान में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।

अवैध सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा: जब्त की गई वस्तुएं

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 14 स्मार्टफोन, 2 चेकबुक, 5 एटीएम कार्ड और 2 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। इन वस्तुओं की कुल कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आंकी गई है।

सट्टा पैनल संचालन के लिए उपयोग किए जा रहे 21 बैंक खातों का पता चला

गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों का विश्लेषण किया जा रहा है, जिसमें अब तक 5 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पाया गया है। पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 21 खातों को होल्ड कर लगभग 19 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज:

बालको पुलिस थाने में अपराध संख्या 286/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 7, 8 और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपी:

1. जय प्रकाश सोनी, 41 वर्ष, निवासी गांधी चौक, कोरबा

2. प्रभात कुमार आदित्य, 24 वर्ष, निवासी नया रिस्दा, भदरापारा, बालको

3. राकेश कुमार सोन, 30 वर्ष, निवासी पाडीमार, भदरापारा, बालको

4. महेश बरेठ, 22 वर्ष, निवासी धुरकुट, जांजगीर

5. सोमु सिंह, 18 वर्ष, निवासी नरियरा, मुलमुला, जांजगीर

6. मुकेश साण्डे, 35 वर्ष, निवासी भदरापारा, बालको

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का निर्देशन और महत्वपूर्ण भूमिका

नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, रविंद्र कुमार मीना के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इसमें थाना बालको प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, साइबर सेल प्रभारी सउनि अजय सोनवानी सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने क्रिकेट सट्टा के खिलाफ इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है, जिससे सट्टेबाजी के इस गिरोह का पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!