लोकसभा चुनाव के बाद जिला कांग्रेस कमिटी में बड़े बदलाव के आसार
बदले जा सकते है जिला कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी
रायगढ़ ,,,,लालू सिंह सरदार काग्रेश के स्तंभ आखिर उनके बारे में जानते है कौन है ?
ब्लॉक अध्यक्ष पुसौर 2014नगर पंचायत चुनाव में 15पार्षद में 13कांग्रेस के पक्ष में 1सीट भाजपा 1निर्दलीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनो कांग्रेस की झोली में
2015 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डीडीसी 3 में 3कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते जनपद पंचायत 25में 17कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीतें अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनो कांग्रेस की झोली में तहसील कार्यालय जनपद कार्यालय थाना तीनो जगह घेराव भी किए थे सभी सफल रहा है
85ग्राम पंचायत के सरपंच में 64 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते थे।सरपंच संघ के अध्यक्ष भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बने थे।1983एमपी उस टाइम छत्तीसगढ़ नही बना था में सबसे कम उम्र में सरपंच बने दो कार्यकाल लगातार सरपंच बने थे11वर्ष तक तब से लेकर आज तक जनता से जुड़े हुए है , ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रियता बहुत ही अच्छा रहा है अगर इनको पार्टी द्वारा ग्रामीण अध्यक्ष बना दिया जाए तो काफी खुशी का बात होगी ,,, संगठन चलाने की मजदा रखते हैं प्रखर वक्ता बेबाक बोलने वाले एक बार बोलने से आवाज सुनकर लोग इनकी भाषण सुनने लग जाते हैं रायगढ़ जिले में किसी भी जगह पहुंचने पर 20 से 30 की भीड़ हो जाती है लोग इन्हें किसान नेता के नाम से भी सब जानते हैं

Author: Prakash Jaiswal



