भारतीय जनता पार्टी धरमजयगढ़ विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार राठिया का जन्म दिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया 

भारतीय जनता पार्टी धरमजयगढ़ विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार राठिया का जन्म दिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया

पत्रकार :- रोहित कुमार चौहान 

रायगढ़ । धरमजयगढ़ विधान सभा सोसल मीडिया के संजोयक मनीष कुमार राठिया का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से केक काट कर मनाया गया जो की पूर्व विधायक प्रत्याशी हरीशचन्द्र राठिया, लीनव राठिया, कमला, राठिया,प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, महेश चैनानी,नंदकिशोर डन सेना, श्रीकांत राठिया, भोगेशवर बैहरा,विजय यादव, भरत साहू, मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, महामंत्री शिशु पाल गुप्ता, अनील पाडें,बाकारूमा महामंत्री टीमन बारीक, अजय महंत, चदंन चौहान,अमृत तिर्की, एवं धरमजयगढ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं परिवारिक घर के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।बाकारूमा युवा कार्यकर्ताओं द्वारा 07 जून से ही हर्ष उलाश के साथ जन्म उतसव मनाया गया और 8 जून को जन्म दिवस के दिन धूम धाम से मनाया गया कार्यकर्ताओं के द्वारा आज 09 जून को भी अपने युवा नेता का जन्म दिन मनाया जायेगा और केक काटा जाएगा जिसमे साथी और बीजेपी के लोग भी उपस्थित रहेंगे ।

Rohit Kumar Chouhan
Author: Rohit Kumar Chouhan

हमारा कर्तव्य सच्चाई को सामने लाना है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!
WhatsApp us