रविन्द्र टंडन/मस्तूरी- बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र में ACC सीमेंट कंपनी के विस्तार के लिए पर्यावरण विभाग पर्यावरण स्वीकृति के लिए 18 जून को लोक जन सुनवाई का आयोजन करने जा रही है। प्लांट से तकरीबन 4 गांव प्रभावित होंगे। जन सुनवाई का तारीख आने के बाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण समर्थन और विरोध में उतार गए है।
कल जन सुनवाई के विरोध में कुछ ग्रामीण जिला कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन सौप कर विरोध जताया,वही अब इसी प्रभावित गांव के लोग आज बिलासपुर कलेक्टर आफिस पहुँच कर जन सुनवाई का समर्थन किया। लोगो ने बताया की प्लांट के खुलने से लीगो को रोजगार मिलेगा साथ ही लोगो के साथ साथ प्रभावित गांव का विकास होगा।

Author: Ravindra Tandan
Post Views: 222



