बाराद्वार ।। पूरे प्रदेश मे एक तरफ गर्मी थमने का नाम नही ले रही है तो वहीं दूसरे तरफ छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़े। ऐसा हि मामला सरवानी के होटल मे नास्ता करने के दौरान सामने आया है । प्रार्थी लखन सिदार पिता समारू सिदार उम्र 40 साल निवासी सरवानी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.06.24 को प्रार्थी एवं उसके गांव के राजु यादव के साथ रामकन्हाई होटल बाराद्वार के पास नास्ता करने गये थे। दोनो नास्ता कर रहे थे कि करीब 10.30 बजे राजकुमार सिदार उन लोगों के पास आकर राजुयादव के द्वारा पहले से लिया हुआ उधारी रकम 60/-रूपये को मांग करने लगा, जो राजु यादव के द्वारा मेरे पास अभी पैसा नहीं है बोलनें पर राजकुमार सिदार ने राजु यादव को लडाई झगडा करते हुये हांथा पाई करने लगा तब लखन सिदार उसी समय बीच बचाव करनें के लिये आया तो राजकुमार सिदार ने लखन सिदार को तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारनें की धमकी देते हुये हत्या करने की नियत से कैलाश यादव के होटल में रखा स्टील के जग से सिर में 8-9 बार मारकर प्राणघातक हमला किया जिससे लखन सिदार के सिर में तीन जगह गंभीर चोटे आने से लखन सिदार उल्टी कर रहा था कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री मनीष कंवर के मार्गदशन पर फरार आरोपी की पतासाजी मे लिया गया प्रकरण के आरोपी घटना कारित कर फरार था जिसकी पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान आरोपी का सूचना मिलने पर आरोपी राजकुमार सिदार पिता रामसाय सिदार उम्र 30 साल निवासी सरवानी थाना बाराद्वार जिला-सक्ती (छग) को गिरफतार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सहा.उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रआर. देवनारायण चंद्रा, आर. अशोक साहू, आर. फूलचंद जाहिरे, आर. रामकुमार यादव, आर. बुधेश्वर पटेल, आर. योगेश कुमार साहू , आर. कंचन सिदार का विशेष योगदान रहा ।