रविन्द्र टंडन
मस्तूरी – NTPC सीपत ने नैगम समाजिक दियित्व के अंतर्गत बालिकाओं का कौशल बढ़ाने के लिए “बालिका सशक्तिकरण अभियान”चलाता है। इसी कड़ी में NTPC सीपत इस वर्ष भी परियोजना से प्रभावित 50 स्कूलों के 115 बच्चों को प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष गण , यूनियन और असोसिएशन के प्रतिनिधि ,मीडिया कर्मी तथा बालिकाओ के माता-पिता भी उपस्थित रहे।बालिकाओ के ऊर्जावान प्रदशर्न ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम की सराहना की।
इस कार्यक्रम के दौरान बालिकाओ ने स्वस्थ,स्वक्षता,योग,सेल्फ डिफेंस,कला, शिल्प,प्रदर्शन कला और संचार कौशल के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया। NTPC सीपत ने 5 वर्षों में अब तक कुल 480 बच्चों को प्राशिक्षण देकर उनके कौशल को बढ़ाया है।
Author: Ravindra Tandan
Post Views: 127