चौकी फ़गुरम पुलिस की कार्यवाही 06 लीटर कच्ची महुवा शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
सक्ती।पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)डभरा अंजलि गुप्ता मैडम के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनांक 20.06. 2024 को स उ नी लालाराम खूँटे को जरिये मुखबिर सूचना मिली की सुनील कुमार खूँटे पिता दुजेराम खूँटे शा मिडिल स्कूल कुधरि के सामने अवैध बिक्री हेतु भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब रखा हुवा है ,सूचना पर ग्राम कुधरि में शा मिडिल स्कूल के सामने रेड कार्यवाही कर आरोपि के कब्जे से एक नीला रंग के प्लास्टिक जरिकेन में रखा हुवा 05 लीटर एवम एक लीटर वाली पानी बाटल में भरी हुई 01 लीटर कुल 06 लीटर देशी कच्ची महुवा शराब शराब मिला।जिसे अवैध शराब के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस देने पर आरोपि के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया जिस पर देशी कच्ची महुवा शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपि का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से विधिवत कार्यवाही किया गया है ,उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. लालाराम चौहान ,आर जयदेव साहू ,कामता मार्चे साहू का योगदान रहा।