गंडई :— गंडई में आयोजित शिवमहा पुराण की कथा प्रारंभ होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहले दिन ही देखने लायक रही हजारों से लाखों के तादाद में लोग कथा सुनने के लिए पहुंचे हुए थे जो लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ते जा रही है

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा(सीहोर वाले) के द्वारा कहे जा रहे श्री शिव महा पुराण की कथा का 17 जून को शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे 12000 के करीब मातृशक्ति शामिल हुई यह शोभा यात्रा देऊर मंदिर गंडई से पदयात्रा करते हुए पंडरिया स्थित कथा स्थल तक पहुंची ।
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बनाए गए है तीन डोम
कथा स्थल पर कुल एक लाख लोगों के बैठने के लिए तीन डोम बनाया गया है जिसमे से प्रमुख डोम का साइज 100 बाई 600 एवं दूसरे एवं तीसरे डोम का साइज 400 बाई 64 है जिसमे करीब 1 लाख श्रद्धालुओं की बैठने की पर्याप्त व्यवस्था किया गया है इस पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए सुविधानुसार डस्टबीन पंखा कुलर विद्युत आदि की व्यवस्था किया गया है पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मंच नजदीक वाले पंडाल में यजमानों की बैठने की व्यवस्था है उसके बाद वाले पंडाल में वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था है उसके बाद वीआईपी उसके बाद श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था किया गया है जबकि दूसरे और तीसरे डोम में वीआईपी और उसके बाद श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है।
बारीश और कीचड़ में भी नही डिगा पा रही शिवभक्तों की आस्था
बता दे की शिव महापुराण की कथा प्रारंभ होने के दिन से लगातार बारिश के साथ तेज गर्जना और तूफान चालू हो गया है लेकिन फिर भी शिव भक्त इतनी बारिश होने के बाद भी बारिश में भीगते हुए कथा सुनने आ रहे है बारिश होने के कारण कथा स्थल में कीचड़ भी हो रही है लेकिन शिव प्रेमी बारिश और कीचड़ में भी खड़े रहकर शिवमहापुराण को कथा का आनंद ले रहे हैं।
शिवमहापुराण कार्यक्रम में नगर सहित आस पास क्षेत्र के सनातन धर्म प्रेमी सेवा भाव के रूप अपना सेवा दे रहे साथ ही इस कार्यक्रम में गंडई अग्रवाल समाज का सेवाभाव में विशेष सहयोग देखा जा रहा जिसमे नगर में लाइटिंग व्यवस्था से सजावट चाय पानी नाश्ता भोजन भंडारा सहित अन्य सेवा कार्य मे जुटे हुवे है।
पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित किए गए
दुर्ग धमधा से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग के लिए पारख मैदान जो एचपी गैस गोदाम के नजदीक करीब है ।
फारेष्ट राजनांदगांव खैरागढ़ की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए शासकीय पं. देवी प्रशाद चौबे महाविधालय सब्जी मंडी गंडई
कवर्धा से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग लिमों के पास अमा बगीचा।
ग्राम ढ़ाबा बुढ़ासागर में पार्किंग निर्धारित किया गया है।
यहां से कथा स्थल की दूरी लगभग
1 से 3 किलों मीटर तक है जिसे पैदल ही तय करना होगा ।
नगर के प्रमुख गेट को सजाया गया ।
अग्रवाल समाज गंडई के द्वारा कथा स्थल रोड़ पे स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने पंडाल लगाकर स्वाल्पाहाऱ एवं खिचड़ी श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहा नगर के प्रमुख गेट को आकर्षक एल ई डी युक्त झालर से सजाया गया ।
आयोजन समिति के स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से लोग सेवा देने के लिए स्वय आ रहे है, आयोजक समिति के पास लोग जिम्मेदारी संभालने पहुंच रहें हैं साथ ही युवाओं की टीम भी तैयार किया गया है, जो पुरा 7 दिनों तक कथा स्थल से लेकर 1 लाख लोगो के लिए भोजन तैयार कर श्रद्धलुओं की मौजूदगी वाले हर हिस्से मे सेवा देने भोजन भंडारण व्यवस्था मे 500 से ज्यादा सेवा दार शामिल है
