राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी

कबीरधाम। बोड़ला। नगर पंचायत बोर्ड के वार्ड नंबर 10 में वनोपज जांच नाका के पास में अस्थाई आरटीओ चेक पोस्ट के कारण लगातार दुर्घटनायें घट रही है । ताजा घटनाक्रम में आज 7.30 से 8 बजे रात के दारमियान आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक डमफर( टिपपर )श्याम लाल के घर में घुस जाने से बड़ा हादसा टलते टलते बचा टिपपर के द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम के क्रेटा व उनके बड़े भाई के ब्रेजा कार को टक्कर मारते हुऎ लगभग 200 से 300 मीटर दुर श्याम लाल के घर में जाकर घुस गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
लगातार समाचार पत्रों में इस आशय की खबरें छपने के बाद भी रिहाइशी क्षेत्रों में नियम कानून को धता बताते हुए आरटीओ की वसूली लोंगो की जान माल की परवाह ना करते हुए बदस्तूर जारी है ।लोगों की जान की कीमत पर आरटीओ की वसूली से शासन प्रशासन के ऊपर सवाल लोग उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि परसों ही देर रात एक बजे आर टी ओ की टार्च की तेज लाइट चालक के आंख में पड़ने से एक आलू से भरा ट्रक दुखीराम यादव के घर में घुस गया था जिसमे भी शुक्र है कि ट्रक घर के भीतर नही घुसा नही तो कई लोगों की जाने जा सकती थी।और आज श्यामलाल के घर में ट्रक घुस जाने से बड़ा हादसा टलते टलते बचा है आज भी कई जाने जा सकती थी। वार्ड नंबर 10 के निवासी लगातार आर टी ओ चेक पोस्ट का विरोध कर रहे हैं आज भी गुस्साये लोगों के द्वारा आरटीओ चेक पोस्ट का विरोध किया जा रहा है,लेकिन उसके बाद भी और रिहाइशी इलाकों से आरटीओ चेक पोस्ट को नहीं हटाया जा रहा है घटना के बाद गुस्साये लोग को देख आरटीओ के कर्मचारी और गुरुगे भाग गए हैं और लोग आरटीओ का विरोध कर रहे हैं

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है