रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मानसून के एक्टिव होने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग में बस्तर संभाग सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
मौसम की मानें तो एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने बस्तर और रायपुर संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक बीजापुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बलौदा बाजार, दुर्ग, धमतरी और बस्तर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही कल 29 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
Post Views: 223



