Search
Close this search box.

शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूम में जनपद पंचायत सदस्य रहे उपस्थित।

मोहन प्रताप सिंह 

राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/:– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत नए सत्र की शुरुवात के अवसर पर ग्राम पंचायत सत्यनगर के प्राईमरी स्कूल में जनपद पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद जहां नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षकों से आग्रह किया कि अपने मार्गदर्शन में बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कारों से परिपूर्ण कर विकसित ग्राम बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

जनपद पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नवीन शिक्षा सत्र 2024- 25 की शुरुआत 26 जून से हो चुका है वही शासन। के निर्देश अनुसार शासकीय विद्यालय ग्राम पंचायत सत्यनगर के विद्यालय में शासन के सभी निर्देशों का पालन बहुत ही सही तरीके से हो रहा है जो की ग्राम पंचायत सत्यनगर और हम सबके लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में नए प्रवेशी बच्चों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक, जनप्रतिनिधि और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!