Search
Close this search box.

पुलिस रिमांड में लिए आरोपी शिवा साहू से जप्त किया गया करोडो की संपत्ति

सारांगढ़। प्रार्थी सौरभ अग्रवाल के द्वारा दिनांक 09.03.2024 को थाना सरसीवां में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड रूपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

 

जिस पर थाना सरसीवां के द्वारा अपराध कमाक 131/2024 धारा 420, 406, 409, 34 120 बी भादवि, 6, 10 छ0ग0 के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि० 2005 दर्ज कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना दौरान शिव साहू व उसके साथियों के नाम पर अब तक 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए के शिकायत प्राप्त हो चुकी है शिवा साहू के करोड़ो की संपत्ति जब्त कर अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया थाइ की दिनांक 26 2024 को आरोपी शिव साहू रमेश साहू और सूर्यकांत को दो दिवस की पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर शिव साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लाकर से नगदी रकम एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपए, चांदी के जेवर 01 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रूपये जप्त किया गया है तथा शिव साहू के मौपका बिलासपुर स्थित भवन से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक, शिव साहू द्वारा खरीदी गई सोने चांदी की बिल तथा लोगों से धोखा देकर ली गई रकम की बाउंड पेपर पावती संबंधी कागजात शिव साहू के द्वारा रायपुर में रखे होंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं रमेश साहू के ग्राम रायकोना में रखें रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है जिन्हें विधिवत कार्यवाही पश्चात पुनः न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!