राजधानी से जनता तक| कोरबा| कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनते जा रही है। नाली में अतिक्रमण कर निर्माण करने की वजह से नाली का पानी लोगों के दुकान तक भर गया, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूरा मामला बालको नगर के सेक्टर 5 क्षेत्र का है जहा मौजूद पानी निकासी के लिए बने नाली के ऊपर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया है जिसका खाम्याजा आसपास के लोगों एवं दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकानों में घुटनों तक पानी भर चुका है, नाली के ऊपर अवैध निर्माण करने की वजह से नाली जाम हो गया है जिससे पानी नहीं निकल पा रहा हैं, परिणाम स्वरुप आसपास के दुकानों में गंदा पानी घुस गया जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों में घुटनों तक पानी घुस गया है। उन्होंने आगे बताया कि निगम द्वारा सफाई कर्मी नाली की सफाई के लिए पहुंचते हैं, मगर नाली के उपर निर्माण होने के कारण सफाई कार्य नहीं किया जाता है। जिससे यह स्तिथि निर्मित हो रही है।
गौरतलब हो कि जिले में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है नाली का दूषित पानी लोगों के घरों एवं दुकानदारों तक पहुंचने से जल जनित बीमारियों और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



