Search
Close this search box.

छुईखदान भाजयुमो ने हिंदू विरोधी भाषण पर राहुल गांधी का किया पुतला दहन

 

 

छुईखदान । छुई खदान नगर के जयस्तंभ चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल छुईखदान के द्वारा राहुल गांधी के द्वारा संसद में दिए गए हिंदू विरोधी भाषण के विरोध में पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतला दहन और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को लताड़ने का काम किया है जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दलों द्वारा हिंदू विरोधी भाषण बाजी कर एक विशेष समुदाय को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं यह देश के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है इस देश में 80% हिंदू आबादी वाले देश कांग्रेस पार्टी को आजादी के बाद लगातार सत्ता में बैठाकर रखी और वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता सदन के नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज और हिंदुओं को हिंसक कहना अति निंदनीय है युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ इस भाषण की कड़ी निंदा करती है और कांग्रेस की इस मानसिकता को पूरे देश को समझने की जरूरत है जिन्होंने आज हिंदू समाज को गाली देने का काम किया है युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन करते समय पुलिस प्रशासन के साथ भी झूमा झटकी हुई जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यकर्ता को चोट या हानि नहीं पहुंची है और सफलतापूर्वक राहुल गांधी के पुतला दहन करने में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सफल रहे इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

 

हमे गर्व है की हमारे सांसद संतोष पाण्डेय जी है जिन्होंने हिंदू विरोधी बयान पर राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है महामंत्री ने कहा जो लोकतंत्र की मंदिर है उस संसद भवन में इस प्रकार का हिंदू विरोधी बयान देकर जो हिंदुओ को गाली दिया है वहा गलत है अगली बार हम कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेकेंगे ।

किशन सिलोटिया
                                    महामंत्री( भाजयुमो )

 

जिस प्रकार से राहुल गांधी ने हिंदुओ को हिंसक कहा है ऐसा उन्हें नही कहना था हम इसकी कड़ी निन्दा करते है ।
                                               नवीन चंद्राकर

 

जिस प्रकार राहुल गांधी ने पवित्र संसद में हिंदुओ का अपमान किया है उसे अब हिंदुस्तान नही सहेगा अभी थोड़ा बहुत कांग्रेस बचा है अगली बार पूरा का पूरा साफ कर देंगे।

                                             विक्रांत चंद्राकर

 

 

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!