राजधानी से जनता तक |कोरबा| सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत बरमपुर मार्ग स्थित देशी शराब भट्टी में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर शराब की पेटी और नगद रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सेल्समेन और सुपरवाइजर जब दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान की दीवार का पीछे हिस्सा टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस और अपने अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दीवार में सेंधमारी की गई है और देशी शराब की 4-5 पेटी और लॉकर में रखे लगभग 4-5 हजार रुपये नगद चोरी हो गए हैं।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक दुबला-पतला लड़का सेंध वाली जगह से भीतर घुसकर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान स्थानीय युवक के रूप में कर ली है। पुलिस उसे और उसके साथी को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com