स्कूली वाहन ने बाइक को जोरदार मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

राजिम -राजिम से बड़ी खबर समाने आ रही है, जहां स्कूली वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार नवापारा-राजिम को जोड़ने वाली महानदी पुल में सोमवार सुबह करीब 9 बजे स्कूली वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद पुल में लंबा जाम लग गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को राजिम सीएचसी भिजवाया। वहीं पुलिस यातायात को सुचारू करने में जुट गई है। घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!