Search
Close this search box.

हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर: माँ की पुकार, आखिर कौन है गुनेहगार…

 

विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस को कहा निकम्मा

 

 

अल्टीमेटम:सफ्ताह भर में अपराधी को नही पकड़ा तो करेंगे चक्काजाम

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ पुलिस बड़े बड़े अपराध के मामलों को 24 घंटों के भीतर ही सुलझा लेती है लगभग 48 दिन से देवारीभाठ के 37 वर्षीय युवक राजेश्वर वर्मा की खेत में संदिग्ध अवस्था में पुलिस को शव मिला था जो वर्तमान विधायक का गृह ग्राम भी है,

 

शव मिलने के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद खैरागढ़ थाना ने हर पहलुओं पर जाँच किया किन्तु पुलिस यही समझ नहीं पा रही थी की आखिर ये हत्या है या कोई दुर्घटना क्योंकि शरीर पर एवं चेहरे पर मामूली खरोंच था जिसे देखकर हत्या की आशंका नहीं जताया जा सकता था किन्तु पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी पुलिस ने सभी एंगलों से जाँच की, जिसके बाद भी आरोपी का कोई भी सुराग नहीं मिल पाई है। पुलिस एक दो रोज पहले तक यह तय नहीं कर पाई थी की ये हत्या है या प्राकृतिक मृत्यु या कोई दुर्घटना पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पिता का कहना है की पीएम रिपोर्ट की कॉपी निकाली गई है जिसमें मृतक की हत्या गला घोंटने से हुई है इधर अपने मृत बेटे को न्याय की आस संजोये बूढ़े बाप की ऑंखें टकटकी लगाए खैरागढ़ थाना तथा एसपी कार्यालय की ओर देखते हुए खाखी वर्दी से गुहार लगा रही है। वही बूढ़ी माँ अपने मृत बेटे को रात दिन याद कर के रो-रो कर अपना हाल बेहाल कर लीया है

 

करीब दो माह पहले हुई थी घटना

फिलहाल दो माह बीत जाने के बाद भी हत्या के मामले की गुत्तथी को खैरागढ़ पुलिस द्वारा अब तक के सुलझा नहीं पाई है जो खैरागढ़ पुलिस एवं साइबर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है बहरहाल मृतक को न्याय दिलवाने को लेकर देवारी भाँठ ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ पहुंचकर अपना रोष व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा है वहीं पुलिस के इस रवैया को लेकर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवागन ने पुलिस को निकम्मा तक कह डाला साथ ही 5 दिन का अल्टीमेट देते हुए पुलिस को चेतावनी भी दे डाली. हत्यारे को यदि पुलिस नहीं पकड़ पाई तो घेराव करते हुए उग्र आंदोलन किये जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!