लैलूँगा विकासखंड के ग्राम बनेकेला में दिनांक 14 जुलाई दिन रविवार को निकाली जाएगी महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा 

 

हीरालाल राठिया लैलूंगा 

लैलूँगा ब्लॉक के बनेकेला में निकाली जायगी भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की पावन शोभा यात्रा…

रायगढ़ लैलूंगा : लैलूंगा विकासखंड के ग्राम बनेकेला में दिनांक 14 जुलाई दिन रविवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष 8 को निकाली जाएगी महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा आपको बता दें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बनेकेला में निकाली जाएगी महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा जिसमें लगेगी हजारों प्रकार की दुकानें और बाहर,कई गावों से बुलाये गए रथ नृत्य पार्टि बढ़ाएंगे रथ का शोभा,सुबह से लेकर शाम दस बजे तक चलेगी कार्यक्रम सभी गाँवो से आएंगे लोगों का बनेकेला में हार्दिक स्वागत है!

दिनांक 14 ~ 07 2024 दिन रविवार को बनेकेला में स्वागत अभिनन्दन है

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!