13/07/2024पामगढ़। पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद में एक दिव्यांग युवक की खून से सनी तालाब किनारे लाश मिली है। घटना की सूचना परिजनों ने गांव के सरपंच कोटवार के माध्यम से पामगढ़ पुलिस को घटना को सूचना दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार डोंगाकोहरौद निवासी मनोज नट पिता महेतर उम्र लगभग 40 वर्ष रोजाना की तरह अपने घर पर खाना खाकर टहल रहा था इसी बीच गांव के कुछ दूर जोखिया तालाब के पास सुबह उसकी खून से सनी लाश मिली है। आत्मा की सूचना के बाद मौके पर पामगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद है । वही घटना के हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है। फिरहाल घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई हैं।खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।