करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति सहीत चार बकरी की हुई मौत

गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करकरा में बिजली की तार टूट कर फेंसिंग तार में गिर जाने से जहां विद्युत प्रभाव हो रहा था इसी दरमियान ग्राम करकरा निवासी वेद प्रकाश यादव  अपनी बकरियों को चराई कर वापस घर लौट रहा था इस दौरान करंट की चपेट में आ गई जिससे वेदप्रकाश यादव सहित चार बकरियों की भी मौत हो गई इसके बाद गांव के ग्रामीण बिजली विभाग सूचना दी गई फिर बिजली विभाग की आला अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे वही आगे कार्रवाई के लिए छूरा थाना को भी सूचित किया जा चुका है

जिले में लगातार सप्ताह भर से ज्यादा दिन हो गया है जो लगातार बारिश हो रही है इस दरमियान कोई न कोई घटना घटित होते जा रहा है वही आंधी तूफान में चलते बिजली के तार टूट जाने से खेतों में लगे फेंसिंग कर में हुआ संपर्क जिससे विद्युत प्रभाव होते हुए करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति सहित चार बकरियों की मौत हो गई।

गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करकरा में बिजली की तार टूट कर फेंसिंग तार में गिर जाने से जहां विद्युत प्रभाव हो रहा था इसी दरमियान ग्राम करकरा निवासी वेद प्रकाश यादव अपनी बकरियों को चराई कर वापस घर लौट रहा था इस दौरान करंट की चपेट में आ गई जिससे वेदप्रकाश यादव सहित चार बकरियों की भी मौत हो गई इसके बाद गांव के ग्रामीण बिजली विभाग सूचना दी गई फिर बिजली विभाग की आला अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे वही आगे कार्रवाई के लिए छूरा थाना को भी सूचित किया जा चुका है।

जिले में लगातार सप्ताह भर से ज्यादा दिन हो गया है जो लगातार बारिश हो रही है इस दरमियान कोई न कोई घटना घटित होते जा रहा है वही आंधी तूफान में चलते बिजली के तार टूट जाने से खेतों में लगे फेंसिंग कर में हुआ संपर्क जिससे विद्युत प्रभाव होते हुए करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति सहित चार बकरियों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!