मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. रायपुर/:– समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माना कैंप स्थित वृद्धा आश्रम में निवासरत देवतुल्य वृद्धजनों के साथ समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने घटारानी और राजीव लोचन मंदिर राजिम के भ्रमण पर गई थी। इस दौरान रास्ते में बस में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बुजुर्गों के साथ भजन का भी आनंद लिया।
कई जगहों पर बुजुर्गों का किया गया स्वागत
रायपुर से निकलने के बाद अभनपुर पहुंचते ही अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू जी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कार्यालय के सामने माला पहनकर स्वागत किया वहीं नवापारा में राजिम विधायक रोहित साहू ने भी सभी बुजुर्गों फूल छींच कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
भगवान राजीव लोचन के दर्शन के बाद मंत्री राजवाड़े ने बुजुर्गों के साथ गुपचुप का भी आनंद लिया। पूरे भ्रमण के पश्चात बुजुर्गों की आंखों में खुशी स्पष्ट दिख रही थी माता रानी और भगवान राजीव लोचन के दर्शन से उनके हृदय की प्रसन्नता उनके चेहरे से झलक रही थी। लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा की उनसे मिले आशीर्वाद ने जन सेवा करने के लिए मुझे और शक्ति प्रदान की है।