आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौत

 

 

 

खैरागढ : ग्राम रुसे में बिजली गिरने से चरवाहे नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार राजकुमार यादव बांध की तरफ़ गाय चराने गया था। राजकुमार का बेटा शिक्कू (15)अपने पापा के लिये खाना छोड़ने गया था। इसी दौरान तकरीबन 4.30बजे अचानक जोर से बादल गरजा और आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर राजकुमार 15 मिनट तक बेहोश हो गया ।

होश आने के वाद देखा की उसके 15 साल के बेटे शिक्कू की मौत हो गयी। उपरांत तुरंत अपने बेटे को मृत अवस्था मे ही घर लाया और शाम 8 बजे 108 मे सिविल अस्पताल लाया गया। आज सुबह पीएम किया जायेगा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!