Search
Close this search box.

कोरबा: डीपीएस स्कूल बालको के छात्र की कुंए में मिली लाश, स्कूल में पीटीएम मीटिंग के बाद से था लापता

बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीपीएस स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र अरमान साव की लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली। जानकारी के अनुसार, आज सुबह अमन अपने स्कूल में आयोजित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में शामिल होने गया था। सुबह 11 बजे के आसपास वह स्कूल से लापता हो गया।

जब अमन के लापता होने की सूचना मिली, तो उसकी तलाश तुरंत शुरू कर दी गई। कुछ लोगों ने उसे बेलाकछार क्षेत्र की ओर जाते हुए देखा था, जिसके बाद परिजन उस दिशा में खोज करने निकल पड़े। वहां एक पुराने कुएं के ऊपर अरमान का चश्मा मिला। किसी अनहोनी की आशंका में जब लोगों ने कुएं में झांका, तो अरमान का शव तैरता हुआ नजर आया। शव की पहचान उसके टी-शर्ट पर लिखे ‘डीपीएस’ से हुई।

अमन, जो बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत सुवेंदु सरकार का पुत्र था, की मौत से न केवल उनके परिजन बल्कि पूरे बालको क्षेत्र के लोग सदमे में हैं। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने तुरंत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कुएं से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की।

गौरतलब है कि डीपीएस बालको प्रबंधन की सख्ती और कठोरता पहले से ही चर्चा का विषय रही है। सूत्रों का कहना है की स्कूल के प्रिंसिपल और कुछ स्टाफ के व्यवहार से कई अभिभावक परेशान रहते हैं, लेकिन बच्चों के भविष्य के कारण वे इन परेशानियों को सहन करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में अरमान को उसके परिजनों के सामने कुछ अपमानजनक बातें सुनाई गईं, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। जानकारी अनुसार मृतक पढ़ाई में काफ़ी अच्छा था।

 

देखना होगा की पुरे मामले में स्कूल प्रबंधन का क्या पक्ष रहता है.? बता दे की शनिवार की शाम शव को आखिरकार कुएं से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया है। मौके पर बालको प्रबंध के आधिकारी एवं बालको पुलिस भी तैनात रही, पुरे घटना क्रम से पूरे नगर में शोक व्याप्त है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!