Search
Close this search box.

बैगलेस डे पर कन्या शाला घोघरी में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

बैगलेस डे पर कन्या शाला घोघरी में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

राजधानी से जनता तक।सक्ति।शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी, मालखरौदा, जिला -सक्ती छ.ग.में बैगलेस डे पर सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत, एक -एक पौधा अपनी अपनी माँ के नाम पर रोपित किया गया एवम् उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लिया गया , जिस तरह माँ अपने बच्चों का ख्याल रखती है उसी तरह रोपित किए गए पौधे का भी एक माँ की तरह ख्याल रखेंगे इस प्रकार से सभी ने शपथ लिया, इस अभियान में समुदाय के लोग भी भाग लिए जिसमे मध्यान भोजन के अध्यक्ष, रसोइया, और सदस्य व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l रोपित पौधे में, छायादार, फलदार, जैसे करंज, कदम, गुलमोहर, नीम,पीपल, बरगद,आम, नीबू, पपीता, अमरुद, जामुन, डगर, गुलाब, तुलसी, गुड़हल,मोंगरा गेंदा आदि फूल भी रोपित किए गए कार्यक्रम में नवाचारी, उत्कृष्ट, राज्य्पाल सम्मान से सम्मानित शिक्षिका प्रतिभा यादव,एवं शिक्षक रुद्रदेव हीरे, रामेश्वर साहू,कुलदीप कुर्रे, सूरज पटेल उपस्थित रहें l

Bhuvan Chauhan
Author: Bhuvan Chauhan

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!