अहमदाबाद । गुजरात के वडोदरा में एक स्कूल में बच्चे लंच ब्रेक में खाना खा रहे उसी पर एक स्कूल की दीवार गिर गई। इस घटना में छह बच्चे दीवार के साथ नीचे जा गिरे। नीचे गिरे छह बच्चों को चोट आई है, हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है। सभी जख्मी हुए बच्चों को मेडिकल ट्रीटमेंट दिलवाया गया है। जब यह घटना घटी तो बच्चे बुरी तरह से कांप गए। दूसरी कक्षाओं के बच्चे भी बुरी तरह से सहम गए। स्कूल की बिल्डिंग चार मंजिल की है। स्कूल में दीवार में गिरने यह घटना वडोदरा के वाघोडिया रोड पर आने वाले गुरुकुल चौराहे के पास श्री नारायण विद्यालय में हुई। घटना की सीसीटीवी फुटेज में कुछ सेकेंड पहले तक बच्चे आराम से लंच ब्रेक में खाना खा रहे थे। तभी दीवार गिर जाती है। बच्चे बुरी तरह से कांप जाते हैं और फिर दूसरी तरफ को भागते हैं। वडोदरा में यह घटना जब घटी तब वडोदरा के प्रभारी और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी शहर में ही थे। वह एक वार्ड-2 के कॉरपोरेटर के फंक्शन में पहुंचे थे। वडोदरा में इससे पहले हरनी नाव हादसे में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जरित है, हालांकि स्कूल प्रबंधन का दावा है उसके पास तमाम जरूरी सर्टिफिकेट और दस्तावेज हैं। पुलिस ने घायल बच्चों के परिजनों के साथ स्कूल प्रबंधन से बयान दर्ज किया। पुलिस ने अनुसार पूर मामले की जांच की जाएंगी, हालांकि इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। जांच में पता चला है कि इस स्कूल का संचालन के सी पटेल द्वारा किया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि दीवार पहली मंजिल के कमरे की गिरी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है