आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

 

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

छुईखदान/साल्हेवारा । तकरीबन एक सफ्ताह भर से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और बारिस के साथ ही साथ शुक्रवार को करीबन 11 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने के छुईखदान ब्लॉक के वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोभर निवासी किसान आनंद यादव पिता साखू यादव की बिजली गिरने से मौत हो गई है मिली जानकारी अनुसार मृतक हमेशा की तरह खेत में काम करने गया था काम करते वक्त बारिश हो रहा था की इसी बीच तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिर गई जिसके चपेट में आने से आनंद यादव की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!